गंदे पानी से स्वास्थ को खतरा

मलकापुर. मलकापुर ग्रामीण ग्राम पंचायत अंतर्गत शक्ति नगर में नालियां नहीं होने के कारण जगह-जगह पर गंधा पानी रुकने से जनस्वास्थ खतरे में आ आया है. गंदा पानी एक ही जगह जमा होने से मच्छरों की पैदावार बढ़

Loading

मलकापुर. मलकापुर ग्रामीण ग्राम पंचायत अंतर्गत शक्ति नगर में नालियां नहीं होने के कारण जगह-जगह पर गंधा पानी रुकने से जनस्वास्थ खतरे में आ आया है. गंदा पानी एक ही जगह जमा होने से मच्छरों की पैदावार बढ़ गई है. जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां फैल रही है. इस संदर्भ में शक्ति नगर के नागरिकों ने ग्रा. पं. प्रशासन को निवेदन देकर गंदे पानी बह जाने के लिए नालियों का निर्माण करने की मांग की है. नही तो आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इस निवेदन पर कैलास तायडे, ज्ञानदेव तायडे, विनय चोपडे, बालू इंगले, शेंडे, राठोड समेत ग्रामीणों के हस्ताक्षर है.