यहां 3 करोड़पतियों में होगा मुकाबला

बुलढाना. बुलढाना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा-शिवसेना प्रत्याशी प्रतापराव जाधव, कांग्रेस - राकां प्रत्याशी डा. राजेंद्र शिंगणे एवं वंचित आघाड़ी के उम्मीदवार बलीराम सिरस्कर के बीच त्रिकोणी

Loading

बुलढाना. बुलढाना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा-शिवसेना प्रत्याशी प्रतापराव जाधव, कांग्रेस – राकां प्रत्याशी डा. राजेंद्र शिंगणे एवं वंचित आघाड़ी के उम्मीदवार बलीराम सिरस्कर के बीच त्रिकोणी मुकाबला होने की संभावना है. यहां 18 अप्रैल को चुनाव है. नामाकंन के अनुसार तीनों उम्मीदवार करोड़पति है. इन तीनों उम्मीदवारों ने यह जानकारी नामांकन में दर्ज कर चुनाव आयोग को प्रतिज्ञापत्र के माध्यम से दी है.

जाधव के पास 11 करोड़ की सम्पत्ति
इस प्रतिज्ञापत्र के अनुसार पूर्व सांसद प्रतापराव जाधव के पास कुल 11 करोड़ 62 लाख रुपए की संपत्ति है. नंबर दो पर पूर्वमंत्री डा. राजेंद्र शिंगणे का नाम है. शिंगणे के पास 9 करोड़ 40 लाख रुपए की संपत्ति बताई गई है. वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार व बालापुर के विधायक बलीराम सिरस्कार के पास तीन करोड़ 61 लाख रुपए की संपत्ति है. उल्लेखनीय है कि नामांकन दर्ज कराने वाले उम्मीदवार को अपनी पूरी संपत्ति की जानकारी चुनाव आयोग को देना आवश्यक है. राकां-कांग्रेस के उम्मीदवार शिंगणे ने बीएएमएस की शिक्षा प्राप्त की है. प्रतापराव जाधव ने चिखली के शिवाजी महाविद्यालय से बी.ए. प्रथम तक की शिक्षा प्राप्त करने की जानकारी मिली है. जाधव ने अपने पास कुल 11 करोड 62 लाख 72 हजार 966 रुपए की संपत्ति होने का दावा प्रतिज्ञापत्र में किया है. इसमें 3 करोड़ 19 लाख 69 हजार 474 रुपए प्रतापराव के नाम पर है, जबकि, 8 करोड़ 7 लाख 3 हजार 492 रुपए उनकी पत्नी के नाम पर है. दिल्ली के पार्लेमेंट हाउस अंतर्गत के एसबीआय शाखा के 7 लाख 35 हजार 482 रुपए का कर्ज प्रतापराव पर बताया गया है. बचत के रूप में जाधव दपंति के पास 2 करोड़ 51 लाख 39 हजार 298 रुपए की राशि है. खेती यह उनका व्यवसाय है. साथ ही राजश्री जाधव ने जगदंबा ट्रेडिंग कंपनी, जगदंबा अ‍ॅटोमोबाइल, श्री होटल परिवार, रूज अ‍ॅग्रोटेक अंतर्गत करीबन 70 लाख 30 हजार 149 रुपए की साझेदारी की है. मालूम हो कि, साल 2014 में प्रतापराव जाधव के पास 15 लाख 51 हजार 985 रुपए की सालाना आय थी. 2017-18 में 24 लाख 12 हजार 977 रुपए की आय बताई गई है. उनकी पत्नी की आय साल 2014 में करीबन 13 लाख थी जो 2018 में 25 लाख दस हजार रुपए बतायी गई है.

शिंगणे 9.40 करोड़ के मालिक
राकां-कांग्रेस के उम्मीदवार डा. राजेंद्र शिंगणे ने अपने पास कुल 9 करोड़ 40 लाख 89 हजार 420 रुपए की संपत्ति है. इसमें बचत खाता, शेयर्स में इन्वेस्टमेंट 19 लाख 15 हजार 485 रुपए बताई गई है. वैष्णवी शुगरमिल, बुलढाना अर्बन, भास्करराव शिंगणे पतसंस्था में भी उनके शेयर्स बताए गए हैं. मुंबई की एक बैंक के 20,000 रुपए के शेयर्स होने का दावा शिंगणे ने किया है. कुल 2 करोड़ 23 लाख 83 हजार 780 रुपए का कर्ज शिंगणे पर होने की बात सामने आयी है. उनके पास खेती, पेन्शन, दूकान का किराया, बचत पर मिलने वाला ब्याज आय का स्त्रोत बताया गया है. वारिस के रूप में उन्हें 3 करोड़ 41 लाख 50 हजार रुपए की संपत्ति मिली है. येलगांव, शेंदुर्जन, बाल समुद्र में शिंगणे की खेती है. जिले के मालविहिर में खेती व मुंबई में एक फ्लैट भी है.

सिरस्कर हैं 3 करोड़ी
बालापुर के विधायक तथा वंचित आघाड़ी के उम्मीदवार बलीराम सिरस्कर के पास 3 करोड़ 61 लाख 33 हजार रुपए है. उनकी पत्नी सिरस्कर के नाम 51 लाख 87 हजार पांच रुपए व बेटे के नाम 1 करोड़ 22 लाख 10 हजार 60 रुपए है. सिरस्कर पर 17 लाख 50 हजार 992 रुपए का कर्ज भी है. उनके पास 13 जमीन के टुकड़े, पारस, चिखलवाडा, मनारखेड में 32.51 एकड़ खेती भी बताई गई है.