खामगांव में गंदगी का आलम

खामगांव. शहर में जगह- जगह कचरे के ढेर होने से गंदगी का आलम दिखाइ दे रहा है. जिससे न.प.के व्दारा स्वच्छ भारत अभियान केवल कागजातों पर चलाए जाने की बात दिखाइ दे रही है. शहर में सरकी लाईन, बारादरी,

Loading

खामगांव. शहर में जगह- जगह कचरे के ढेर होने से गंदगी का आलम दिखाइ दे रहा है. जिससे न.प.के व्दारा स्वच्छ भारत अभियान केवल कागजातों पर चलाए जाने की बात दिखाइ दे रही है.

शहर में सरकी लाईन, बारादरी, नटराज गार्डन, फरसी समेत आदि जगह पर प्लास्टिक पन्नियां, कचरा, थर्माकोल आदि कूडे कचरे के ढेर लगे है. साफ सफाई के अभाव के कारण जमा हुआ कचरा परिसर में फैâल रहा है. साथ ही दुर्गंधी फैâलने से लोग परेशान हो रहे हैं. इस कचरे को मवेशी तितर बितर करते हैं तो कुछ प्लास्टिक खाने से उनके जान को खतरा बना है. परिसर की साफ सफाई करने संदर्भ में स्थानीय नागरिकों व्दारा न.प.वार्ड प्युन तथा पार्षदों की ओर शिकायत की जाती है. लेकिन उनके कान तक जू नहीं रेंगती. जिससे शहर में हरतरफ कचरा दिखाइ देता है. इससे जनस्वास्थ खतरे में आया है. इस बात को गंभीरता से लेकर न.प. शहर में स्वच्छता अभियान चलाए ऐसी मांग हो रही है.