गड्ढे खुदाई के कार्य तेज करे

वाशिम. जिले के सभी शासकीय विभागों को 33 करोड़ पौधारोपण मुहिम अंर्तगत दिए गए लक्ष्य के लिए आवश्यक रूप में गड्ढे खुदाई का काम तेज कर 25 मई तक गड्ढे खुदाई का काम पूर्ण करने के आदेश जिलाधिकारी ऋषीकेश

Loading

वाशिम. जिले के सभी शासकीय विभागों को 33 करोड़ पौधारोपण मुहिम अंर्तगत दिए गए लक्ष्य के लिए आवश्यक रूप में गड्ढे खुदाई का काम तेज कर 25 मई तक गड्ढे खुदाई का काम पूर्ण करने के आदेश जिलाधिकारी ऋषीकेश मोडक ने दिए है.वे जिलाधिकारी कार्यालय के वाकाटक सभागृह में आयोजित जायजा बैठक में बोल रहे थे़

20 तक अपलोड करें स्थानों की जानकारी
जिलाधिकारी मोडक ने कहा कि, सभी विभागों को पौधारोपण संदर्भ में किया गया नियोजन व जिन स्थानों पर पौधारोपण करना है. इस बाबत की जानकारी 20 मई तक आनलाइन अपलोड करना आवश्यक है़ सभी विभागों ने इन कार्यों को गति देकर अगले दो दिन में पौधारोपण किए जाने वाले प्रत्यक्ष स्थानों पर जानकारी अपलोड करना चाहिए़ उसी प्रकार से उस जगह पर गड्ढे खुदाई की कार्रवाई 25 मई तक पूर्ण करें.

इस अवसर पर उपवनसंरक्षक सुंमत सोलंके, निवासी उपजिलाधिकारी शैलेश हिंगे, सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग के कार्यकारी अभियंता सुनिल कलमकर, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी गावसाने, लघु सिंचन विभाग के कार्यकारी अभियंता शिवाजी जाधव, प्रशांत बोरसे, चौधरी, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता निलेश राठोड, जिला कौशल्य विकास व मार्गदर्शन केंद्र की सहा़ संचालक सुनंदा बजाज, प्रभारी सहायक वनसंरक्षक एस.आर नांदुरकर समेत विविध विभाग के अधिकारी उपस्थित थे़