भावना 38,000 वोटो से आगे  शिवसेना -भाजपा कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे

वाशिम. सन 2019 के लोकसभा चुनाव के वाशिम -यवतमाल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना 23 मई को यवतमाल में शुरू हुई़ दोपहर 4 बजे प्राप्त मतगणनानुसार 12 वें राउंड के अंत तक 38,000 से अधिक मतों से आगे

Loading

वाशिम. सन 2019 के लोकसभा चुनाव के वाशिम -यवतमाल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना 23 मई को यवतमाल में शुरू हुई़ दोपहर 4 बजे प्राप्त मतगणनानुसार 12 वें राउंड के अंत तक 38,000 से अधिक मतों से आगे होने के कारण यहां पर शिवसेना -भाजपा जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने स्थानीय शिवाजी चौक व पाटणी चौक में पटाखे फोड़कर जल्लोष किया़.

इसके पूर्व विधायक लखन मलिक व नगराध्यक्ष अशोक हेडा ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पित कर अभिवादन किया़ वाशिम -यवतमाल लोकसभा के लिए इस बार कुल 26 उम्मीदवार खड़े थे लेकिन कांग्रेस-राकां आघाडी के माणिकराव ठाकरे तो शिवसेना-भाजपा युती की भावना गवली में सीधी टक्कर देखी जा रही है.

दोपहर तक प्राप्त आंकडों के आधार पर भावना गवली विजय की ओर अग्रसर है़ इस पृष्ठभूमि पर वाशिम शिवसेना भाजपा कार्यकर्ता ओं में भारी उत्साह भर गया़ हर्ष से कार्यकर्ताओं ने जल्लोष किया़ इस अवसर पर शिवसेना के नगरअध्यक्ष अशोक हेडा, विधायक लखन मलिक के साथ नप के उपाध्यक्ष बापू ठाकुर, धनंजय हेंदे, योगेश देशपांडे, चरण गोटे, वामनराव अंभोरे, संतोष तोडे, बबनराव डुबे, संजय गोटे, उत्तम पोटफोडे, एऩ के़ गोटे, गणेश खंडालकर, नितेश मलिक, रोहित चांदवाणी, कैलाश, शिवशंकर गाडेकर, दिलीप महाले, विरेंद्र, प्रकाश पेंढारकर तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे़