डाक्टरों ने की सुरक्षा की मांग

शेगांव.डाक्टर पर हुए जानलेवा हमले के खिलाफ व सुरक्षा की मांग को लेकर १७ जून को इंडियन मेडिकल असोसिएशन ने बंद पुकारा था. जिस के चलते शहर में सभी निजी अस्पताल बंद रहे. आपातकाल की स्थिति में

Loading

शेगांव. डाक्टर पर हुए जानलेवा हमले के खिलाफ व सुरक्षा की मांग को लेकर १७ जून को इंडियन मेडिकल असोसिएशन ने बंद पुकारा था. जिस के चलते शहर में सभी निजी अस्पताल बंद रहे. आपातकाल की स्थिति में मरीज़ों की सहुलियत के लिए केवल एमर्जेंसी सेवाएं शुरु थी. शहर में इंडियन मेडिकल असोसिएशन के सभी डाक्टर ने तहसीलदार को एक ज्ञापन दिया जिस में उक्त घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सज़ा देने की मांग की गई. ज्ञापन पर अध्यक्ष डा. मोहन बानोले, डा. एस. बुरुंगले, डा. अखिलेश कलावटे, डा. रमेश डांगरा, डा. पीएम भूतडा, डा.अख्तर हुसैन, डा. सबा हुसैन, डा. राजेश सराफ, डा. दीपा सराफ, डा. हरिष सराफ, डा. कविता सराफ, डा. रमेश भूतडा, डा. अंजुषा भूतडा, डा. विनय अग्रवाल, आदि सभी पदाधिकारियों के हस्ताक्षर है.