ST महामंडल दे रहा स्मार्ट कार्ड

वाशिम़. एस़ टी़ बस में 65 वर्ष से अधिक आयु वाले जेष्ठ नागरिकों को बस यात्रा में सवलियत के लिए एस़ टी महामंडल व्दारा स्मार्ट कार्ड दिया जा रहा है़ यह कार्यक्रम गत 6 जून से प्रारंभ हुआ. गत 25 दिनों में

Loading

वाशिम़. एस़ टी़ बस में 65 वर्ष से अधिक आयु वाले जेष्ठ नागरिकों को बस यात्रा में सवलियत के लिए एस़ टी महामंडल व्दारा स्मार्ट कार्ड दिया जा रहा है़ यह कार्यक्रम गत 6 जून से प्रारंभ हुआ. गत 25 दिनों में करीब 850 नागरीकों का स्मार्ट कार्ड के लिए पंजीयण किया गया है़ स्थानीय बस स्टन्ड पर इस कार्ड के लिए पुरुष व महिलाओं की सुबह से ही कतार लग रही है़

प्रतिदिन 35 से 40 यात्रिओं का पंजीयन
एक दिन में केवल 35 से 40 नागरिकों का पंजियण किया जा रहा है़ बस स्टन्ड पर जेष्ठ नागरिकों के पंजीयनण के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक का समय रखा गया है़ इसमें कभी कभी तकनीकी अडचन निर्माण होने कामों के लिए थोड़ा विलंब हो जाता है़ दरम्यान जेष्ठ नागरीक सुबह 7 बजे से ही इस कतार में लगे नजर आ रहे है़ जेष्ठ नागरिकों के लिए एस़ टी़ बस में साधारण बस के लिए 50 प्रतिशत तो शिवशाही बस के लिए 45 प्रतिशत सवलियत दी जाती है़

स्मार्ट के लिए शुरूवात में देने होंगे 55 रुपए
इस स्मार्ट के लिए शुरूवात में 55 रुपये तो एक वर्ष के बाद कार्ड नूतनीकरण के लिए 22 रुपये जमा करना पड़ता है़ जेष्ठ नागरिक को अपनी यात्रा के 4,000 किलोमीटर तक यह सवलियत रहेगी़ वाहतुक नियंत्रक ए़ एन.नारंग ने बताया की, इस स्मार्ट कार्ड पंजीयन के लिए आधार कार्ड व अपना मोबाइल साथ में रखना आवश्यक है़ डिपो व्यवस्थापक विनोद इलमे के मार्गदर्शन में वाहतुक नियंत्रण ए़ एन.नारंग व उमेश पट्टेबहादुर काम देख रहे है़

स्थानीय एस़ टी़ डिपो से किए जा रहे स्मार्ट कार्ड पंजीयन के लिए सुबह से होनेवाली भीड़ को देखते हुए संबंधितों ने स्मार्ट कार्ड के लिए यहा पर आ रहे जेष्ठ नागरिकों को प्रथम आने वालों को 50 कूपन देकर बाद में पंजीयन शुरु करे़ जिससे जो नागरिक शाम तक यहा पर अपना नंबर आने की प्रतीक्षा कर रहे है़ उनको उनका शाम तक प्रतीक्षा करने का समय व आनेजाने का पैसा भी बच सकेगा़ व स्मार्ट कार्ड देनेवाले कक्ष पर भीड़ भी नही होगी़