भूमापक ढाके को रिश्वत लेते पकड़ा

शेगांव. स्थानीय उपअधीक्षक भूमि अभिलेख कार्यालय के सहायक नगर परिरक्षक तथा भूमापक प्रथमेश पांडुरंग ढाके को पहूरपुर्णा निवासी किसान से 3,000 रुपयों की रिश्वत लेते हुए एन्टी करप्शन ब्युरो के दस्ते ने

Loading

शेगांव. स्थानीय उपअधीक्षक भूमि अभिलेख कार्यालय के सहायक नगर परिरक्षक तथा भूमापक प्रथमेश पांडुरंग ढाके को पहूरपुर्णा निवासी किसान से 3,000 रुपयों की रिश्वत लेते हुए एन्टी करप्शन ब्युरो के दस्ते ने रंगेहाथों पकड़ा. शिकायतकर्ता किसान को पतसंस्था से कर्ज मंजूर हुआ था. जिसके बदले में खेती के कागजात पतसंस्था में गिरवी रखने के लिए इन कागजात पर बोजा चढ़ाने के लिए भूमापक ढाके ने 3 हजार की रिश्वत मांगी थी. इस संदर्भ में उक्त किसान ने एसीबी की ओर शिकायत करते ही ट्रैप कर प्रथमेश ढाके को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे अमरावती, अप्पर पुलिस अधीक्षक पंजाबराव डोंगरदिवे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रविण खंडारे, पुलीस कर्मी संजय शेलके, दिपक लेकुरवाले, विजय मेहेत्रे ने की.