Seeds of fields flowed, distress on farmers of 5 villages

मलकापुर. तहसील के कालेगाव हरसोडा समीप के रावलगाव शिवार में हुई मूसलाधार बारिश खेतों में करीबन २०० फीट लंबे गड्ढे हो गए. जिससे हाल ही में बुआई करने वाले किसानों का नुकसान हुआ. इस बात की जानकारी

Loading

मलकापुर. तहसील के कालेगाव हरसोडा समीप के रावलगाव शिवार में हुई मूसलाधार बारिश खेतों में करीबन २०० फीट लंबे गड्ढे हो गए. जिससे हाल ही में बुआई करने वाले किसानों का नुकसान हुआ. इस बात की जानकारी मिलते ही एड.हरिश रावल, पं.स.गुटविकास अधिकारी सुभाष मानकर, गजानन ठोसर, ग्रामसेवक अजय मोरे ने रावलगाव के खेतों में जाकर जायजा लिया. तब उन्हें गजानन दाभाडे, श्रीकृष्ण रायपुरे, संजय मोरे, विष्णु रायपुरे इनके खेत में गड्ढे दिखाई दिए.

भूसर्वेक्षण विभाग करेगा जांच
गुट विकास अधिकारी मानकर व रावल यह बात गंभीर होने से भूसर्वेक्षण विभाग की ओर से जांच किए जाने की मांग की है. साथ ही किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. इस वक्त सरपंच अनिल रायपुरे, अनुराबाद सरपंच ज्ञानदेव ढगे, ज्ञानेश्वर सरोदे, जितेंद्र रायपुरे, सोपान रायपुरे, गजानन टाले, बालू जवरे, रामेश्वर बावस्कार, भागवत बावस्कर, संजय मोरे, परमेश्वर बावस्कर समेत किसान उपस्थित थे.