फसल कर्ज के लिए उत्पन्न दाखले की शर्त रद्द

संग्रामपुर. पिछले वर्ष बारिश कम होने के कारण सरकार ने संग्रामपुर तहसील में अकाल घोषित किया था. सरकार की ओर से किसानों को राहत दिलाने के लिए सभी बैंकों को फसल कर्ज का पुनर्गठन करने के आदेश दिए गए है.

Loading

संग्रामपुर. पिछले वर्ष बारिश कम होने के कारण सरकार ने संग्रामपुर तहसील में अकाल घोषित किया था. सरकार की ओर से किसानों को राहत दिलाने के लिए सभी बैंकों को फसल कर्ज का पुनर्गठन करने के आदेश दिए गए है. किंâतु तहसील के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा पातुर्डा बु. में किसानोको उत्पन्न का दाखिला देने की शर्त रखकर फसल कर्ज देने को इनकार किया जा रहा था. यह बात किसानों ने जिला सरचिटणीस लोकेश राठी को बताने पर उन्होंने जि.प.सदस्य ज्ञानदेवराव भारसाकले, सुधाकर शेजोले, भारत वाघ, विठ्ठलराव पाटिल, भगवान राठी, रमण सेवक, प्रकाश पाटिल, अविनाश धर्माल, नारायण अवचार, वैभव रहाटे, पराग घोराड आदि भाजपा पदाधिकारियों ने सेंट्रल बैंक में जाकर बैंक मैनेजर धीरज पाटिल से जवाब तलाब किया. इस वक्त मैनेजर ने बैंक व्यवस्थापन से आदेश होने की बात कही. इस पर भाजपा पदाधिकारियों ने तुरंत अकोला के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्कâ कर चर्चा की तब कई उत्पन्न के दाखिले की शर्त रद कर किसानों को राहत दिलायी गयी.