ATM फोड़ने वाला अंतरराज्यीय गिरोह गिरफ्तार

वाशिम. जिले के मंगरुलपीर तहसील के शिवणी के एटीएम से चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी के 7 मामले उजागर हुए. साथ ही अन्य मामले भी उजागर होने की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी

Loading

वाशिम. जिले के मंगरुलपीर तहसील के शिवणी के एटीएम से चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी के 7 मामले उजागर हुए. साथ ही अन्य मामले भी उजागर होने की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी ने पत्र परिषद में दी है़ स्थानीय जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्र परिषद में उन्होंने कहा जिले में एक विशेष मुहिम चलाई जा रही है़ यह मुहिम जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक विजय कुमार के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा ने कार्रवाई कर विविध चोरी के मामले उजागर करने में सफलता प्राप्त की है़ इसमें ग्राम शिवणी के एसबीआय बैंक के एटीएम को गैस कटर की सहायता से काटकर एटीएम से 13,30,300 रुपये उड़ाने वाले आरोपियों शाहरुख खान सुभान खान व अब्बास खान आयुब खान दोनों हरियाणा राज्य के जिला नुह के बडवा निवासी को स्थानीय अपराध शाखा के दल ने हरियाणा से गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध कबूल किया.

चोरी से पहले करते थे रेकी
साथ ही पुलिस स्टेशन शिरपुर के अंर्तगत आनेवाले ग्राम केशवनगर व वाशिम ग्रामीण पुलिस स्टेशन अंर्तगत आनेवाले ग्राम रिठद के एटीएम में चोरी करने का प्रयास व केनवड के एटीएम तोड़कर चोरी की बात कबूली. यह आरोपी चोरी करने के पहले उस जगह की रेकी करते थे. इस प्रकरण में शाहरुख खान से 23,700 रुपए नगद व अपराध में उपयोग किए गए गैस कटर, गैस सिलेंडर जब्त किया.

बैंक की तिजोरी ले जानेवाले पकड़ाए
गत 3 मई को रात के समय ग्राम किन्हीराजा के बैंक की तिजोरी कुछ अज्ञातों ने गैस कटर से काटकर तिजोरी से 14 लाख 89 हजार 214 रुपये उड़ा लिए थे़ इस मामले में गोपनीय सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय अपराध शाखा के दल ने आरोपी सागरसिंग सुरजीतसिंह बाबरी जालना, जिला जालना निवासी , कलंदरसिंह मिकसिंग टाक निवासी जालना व मुकिंदरसिंह मिकासिंग टाक ग्राम बीबी तहसील लोणार जि़ बुलढाना को गिरफ्तार कर 1 लाख 69 हजार 800 रुपये नकद जब्त किए. यह आरोपी न्यायालयनी कस्टडी में है़

सेंधमारी करने वाले धराए, 11 मामले उजागर
वाशिम जिले में रात्री दरम्यान हो रही सेंधमारी पर अंकुश रखने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ने विशेष मुहिम शुरू की हुई है़ इसके अनुसार स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस ने ग्राम चिखली झोलबाबा निवासी आरोपी अनिल लालुका भोसले, अविन प्रकाश पवार, अमोल तिरुपन पवार, सभी चिखली झोलबाबा निवासी से पूछताछ करने पर वाशिम जिले में विविध स्थानों पर 11 सेंधमारी करने की बात कबूली. इसमें कारंजा ग्रामीण पुलिस स्टेशन अंर्तगत आनेवाले ग्राम सोहल व मांडवा, पुलिस स्टेशन आसेगांव अंर्तगत आनेवाले ग्राम चिचखेडा व देपूल, वाशिम ग्रामीण पुलिस स्टेशन अंर्तगत आनेवाले ग्राम कलंबा महाली, मंगरुलपीर पुलिस स्टेशन अंर्तगत आनेवाले ग्राम चकवा, शेलुबाजार, शेवती, पेडगाव , तर्‍हाला व कंजारा आदि गांवों में घरफोड़ी की. उसी प्रकार से इन आरोपियों से 25 मोबाइल फोन जब्त किए है़ इन आरोपियों से 10 जुलाई तक 2 लाख 63 हजार 504 रुपयों के गहने व अन्य चोरी किए एक लाख 30,310 रुपयों की वस्तु इस प्रकार से कुल 3 लाख 93 हजार 814 रुपयों का माल जब्त किया गया है़

विधि संघर्षग्रस्त 3 बालकों से 4 मोटारसाइकिल बरामद
रिसोड स्थित मां गंगा विद्यालय में पुलिस को तीन बालक मोटारसाइकिल समेत पाए गए़ उनके पालकों को बुलाकर उनके समक्ष पूछताछ करने पर उनके पास मोटार साइकिलें जिंतुर जिला परभणी से चोरी करने की बात कबूली. उसी प्रकार से उन्होंने जिंतुर से ही अन्य एक चोरी की मोटरसाइकिल ग्राम दापुरी निवासी रमेश नारायण जाधव को बेचने की कबूली दी़ इस प्रकार से कुल 4 मोटारसाइकिल एक लाख 30 हजार रुपये की जब्त कर मामले की आगे की कार्रवाई के लिए जिंतुर पुलिस स्टेशन को सुचित किया.