राष्ट्रीय लोकअदालत में 623 प्रकरणों का निपटारा

वाशिम. जिला व सत्र न्यायालय में 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोकअदालत का आयोजन किया गया था़ इस लोकअदालत के उदघाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता में प्रथम जिला न्यायाधीश एस़ एम़ मेंनजोगे उपस्थित थे़ पक्षकारों ने

Loading

वाशिम. जिला व सत्र न्यायालय में 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोकअदालत का आयोजन किया गया था़ इस लोकअदालत के उदघाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता में प्रथम जिला न्यायाधीश एस़ एम़ मेंनजोगे उपस्थित थे़ पक्षकारों ने राष्ट्रीय लोकअदालत में शामिल होकर अपने विवाद समझौता के माध्यम से निपटाकर आपसी संबंधों को कायम रखने का श्री मेंनजोगे ने कहा है़

बनाए गए 8 पैनल
इस राष्ट्रीय लोकअदालत में मोटार दुर्घटना प्रकरण, दिवाणी स्वरुप के प्रकरण, हिंदु विवाह कानून अंर्तगत प्रकरण, धनादेश विषयक प्रकरणे इस प्रकार से कुल 6,791 दाखल पूर्व व न्यायालय में प्रलंबित प्रकरणे सुनावणी के लिए रखे गए थे़ इनके लिए 8 पैनल बनाए गए थे़ इस अवसर पर 623 प्रकरणों का निपटारा किया गया़ उसी प्रकार से एक करोड़ 76 लाख 99 हजार 752 रुपयो के निवाडे पारित किए गए थे़ लोकअदालत सफलता के लिए न्यायिक अधिकारी, वकील संघ, सामाजिक कार्यकर्ते व न्यायालयीन कर्मचारी आदि सहकार्य किया़ इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी डा़ रचना तेहरा, एस़ पी़ शिंदे ,श्रीमती स्वाती फुलबांधे ,पी़ एस़ नेरकर ,श्रीमती डा़ यु़ टी़ मुसले,जी़ बी़ जानकर,एम़ एस़ पोळ,एस़ बी़ बुंदे,जिला विधज्ञि मंडल अध्यक्ष एड़ सुधिर मोरे समेंत विधज्ञि मंडल के सदस्य उपस्थित थे़ कार्यक्रम का सूत्र संचालन एड़ पी़ वी पट्टेबहादुर ने किया़