Citizens troubled by bad settlements, mud, dirt in division 3

वाशिम. ग्रामीण भागों के दलित बस्तियों में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से जिला परिषद के समाज कल्याण विभाग के 9. 51 करोड़ रुपयों के प्रस्ताव को मंजूरी मिली. इसके अनुसार 2019-20 के लिए

Loading

वाशिम. ग्रामीण भागों के दलित बस्तियों में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से जिला परिषद के समाज कल्याण विभाग के 9. 51 करोड़ रुपयों के प्रस्ताव को मंजूरी मिली. इसके अनुसार 2019-20 के लिए ग्रामपंचायत सरपंच, सचिव ने गट विकास अधिकारी मार्फत प्रस्ताव प्रस्तुत करने का आह्वान समाज कल्याण सभापति पानुताई जाधव ने किया है़

विकास से कोसो दूर दलित बस्ती
दलित बस्तियों को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए व उनको बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए समाज कल्याण विभाग व्दारा विविध कार्य प्रस्तावित किए जाते है़ं अनेक दलित बस्तियों में पीने की पानी की सुविधा नहीं है. तो कुछ दलित बस्तियों में आवागमन के लिए सिमेंट की सड़कें नहीं है़ उसी प्रकार से स्ट्रीट लाइट, सभागृह आदि की सुविधा नहीं रहने से दलित बस्तियां विकास से कोसो दूर है़ दलित बस्तियों का विकास कर व वहां पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से जिला परिषद के समाज कल्याण विभाग ने अनुसुचित जाति व नवबोद्ध घटकों की बस्तियों का विकास योजना सन 2019-20 अंर्तगत 9.51 करोड़ रुपयो का एक प्रस्ताव वरिष्ठों को भेजा था़ इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से अनुसुचित जाति व नवबौध्द घटकों की बस्तियों में सीमेंट रास्ते, समाजिक सभागृह, जलापूर्ति व्यवस्था समेत अन्य कार्य किए जा सकेंगे. दलित बस्ती सुधार योजना अंर्तगत विविध कार्यों के प्रस्ताव ग्रामपंचायत सरपंच, सचिव ने गट विकास अधिकारी मार्फत समाज कल्याण कार्यालय में प्रस्तुत करने का आह्वान सभापति पानु जाधव ने किया है़