UP: Computer operator of power department committed suicide in Pratapgarh district

वाशिम. पति से विवाद होने के कारण निराश विवाहिता ने गुरुवार को सुबह 10 बजे के दरम्यान दो बालकों को फांसी को लटकाकर स्वंय भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई. इस घटना से तोंडगांव ग्राम में

Loading

वाशिम. पति से विवाद होने के कारण निराश विवाहिता ने गुरुवार को सुबह 10 बजे के दरम्यान दो बालकों को फांसी को लटकाकर स्वंय भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई. इस घटना से तोंडगांव ग्राम में सनसनी फैल गई. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विवाहिता जयश्री गजानन गवारे 28 वर्ष जाबंरुन महाली निवासी अभी तोंडगांव में अपने मायके में रह रही थी़ विवाहिता का अपने पति गजानन गवारे जाबंरुन महाली निवासी के साथ विगत दो वर्षो से पारिवारिक विवाद शुरू था़.

दरम्यान मृ़तक विवाहिता जयश्री गवारे 28 वर्ष गणेश गजानन गवारे 5 वर्ष व मोहित गजानन गवारे 2 वर्ष इन दो बच्चे के साथ पिछले दो वर्ष से तोंडगाव ग्राम में अपने माता पिता के घर रहती थी़ उनका न्यायालय में प्रकरण भी शुरू था़ न्यायालय का फैसला क्या आएगा़ इस बात को लेकर विवाहिता चिंतित थी़ दरम्यान गुरुवार को सुबह 10 बजे के दरम्यान घर के सभी सदस्य काम के लिए बाहर गए थे़ घर में कोई नहीं था़ इसी समय विवाहिता जयश्री ने अपने दोनों बालकों को रूम के उपर लगे लोहे के राड को रस्सी बांधकर फांसी दी व बाद में स्वयं भी फांसी पर लटक गई. इसकी शिकायत मृतक के भाई रवि ज्ञानबा वैरागडे ने वाशिम ग्रामीण पुलिस थाने में की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया़ प्रकरण में आगे कार्रवाई ग्रामीण पुलिस थाने के थानेदार योगिता भारव्दाज कर रही है़ं