Several parts of the country will receive rain this week: Meteorological Department

वाशिम.करीब 12 दिनों से गायब हुई बारिश ने किसानों के साथ सभी की चिंता बढ़ा दी थी. 21 जुलाई को तड़के 2 बजे से सुबह 7 बजे तक कभी रिमझिम तो कभी जोरदार बारिश हुई. इस बारिश से फसलों को लिए जीवनदान

Loading

वाशिम. करीब 12 दिनों से गायब हुई बारिश ने किसानों के साथ सभी की चिंता बढ़ा दी थी. 21 जुलाई को तड़के 2 बजे से सुबह 7 बजे तक कभी रिमझिम तो कभी जोरदार बारिश हुई. इस बारिश से फसलों को लिए जीवनदान मिला है़ किसानों ने राहत की सांस ली है़

बदल गया मौसम

20 जुलाई की सुबह 8 बजे ही जिले के अनेक भागों में बारिश के आगमन से मौसम पूरी तरह बदल गया. गर्मी और उमस से परेशान लोगों को भी बारिश ने राहत दिलाने का काम किया है. कुछ स्थानों पर हुई हलकी बारिश कम समय में ही नदारद हो गई. दिन भर मौसम साफ रहा था़, लेकीन 20 जुलाई की मध्यरात्री के बाद 21 जुलाई को प्रात 2 बजे से शुरु हुई हलकी बारिश ने बाद मे 3 बजे जोर पकड़ा था़ इस बारिश से मुरझा रही फसलों को लाभ मिला है़

कुल 1079 मिमी वर्षा

वाशिम में अबतक कुल 1079 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. वाशिम में गत 24 घंटे मे 16.96 मिमी तो एक जून से अबतक 223.86 मिमी, मालेगांव में गत 24 घंटे मे 18.38 मि मी़ तो एक जून से अबतक कुल 181.90 मिमी, रिसोड़ में गत 24 घंटे मे 28.18 मिमी के हिसाब से अबतक 210.72 मिमी , मंगरुलपीर में गत 24 घंटे में 21.86 मिमी मिलाकर अबतक 176.86 मिमी मानोरा में गत 24 घंटे में 16.42 मि मी तो अभितक कुल 141.37 मिमी व कारंजा में गत 24 घंटे मे 12.81 मिमी बारिश हुई. एक जून से अबतक 145.24 मिमी समेत कुल 1079.95 मिमी वर्षा दर्ज की गई है़