किसानो को न हो असुविधा  कृषि अधिकारियों को दिए आदेश

वाशिम. किसानों को असुविधा न हो इस बाबत जागरूकता रखकर किसानों को उनकी मांग के अनुसार उचित मूल्यों पर दर्जेदार क़ृषि निविष्ठा की पूर्ति करने के आदेश कृषि अधिकारियों ने कृषि सेवा केंद्र के संचालकों को

Loading

वाशिम. किसानों को असुविधा न हो इस बाबत जागरूकता रखकर किसानों को उनकी मांग के अनुसार उचित मूल्यों पर दर्जेदार क़ृषि निविष्ठा की पूर्ति करने के आदेश कृषि अधिकारियों ने कृषि सेवा केंद्र के संचालकों को दिए है़ं वाशिम पंचायत समिति के कृषि विभाग व्दारा आयोजित खरीफ मौसम पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था़ इस अवसर पर कृषि अधिकारियों ने कृषि सेवा केंद्र के संचालकों को मार्गदर्शन करते समय उपरोक्त आदेश दिए़.

इस प्रशिक्षण के लिए जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी दत्तात्रय गावसाने, कृषि विकास अधिकारी प्रल्हाद शेलके, मुहिम अधिकारी नरेंद्र बारापात्रे ,वाशिम पंचायत समिति के कृषि अधिकारी रमेश भद्रोड, कृषि व्यवसायिक संगठना के राज्य अध्यक्ष जगनाथ काले, सुभाष दरक, जिला अध्यक्ष सुनिल पाटिल, विस्तार अधिकारी आशिष मुले व अशोक ठाकरे आदि समेत तहसील के कृषि सेवा केंद्र के संचालक उपस्थित थे़ जिले के मांग के अनुसार बीज, खाद की उपलब्धता हो रही है़.

इस बाबत किसानों को असुविधा अथवा उनसे धोखाधड़ी नहीं होना चाहिए. अनुदानित खाद वितरण करते समय पास मशीन का ही उपयोग करना चाहिए़ कीटकनाशकों को हैंडलिंग करते समय बरतने वाली सावधानी, बंदी रहने वाले कीटनाश के व उस बाबत के नियम, गुलाबी बोंडइल्लियों से बचाव करने के लिए किए जानेवाली उपाय योजना, मक्का फसल पर नए से आ रहे इल्लियों बाबत जागृति आदि विषयों पर गावसाने, प्रल्हाद शेलके, नरेंद्र बारापात्रे ने मार्गदर्शन किया़ पास मशीन बाबत उपस्थित किए गए संदेहों का समाधान किया गया़ खरीफ मौसम अब सामने आने से प्रत्येकों ने किसानों के सेवा के लिए तैयार रहने के आदेश भी इस अवसर पर दिए गई़

अनुउपस्थित रहने वाले संचालकों को कारण बताओ
पंचायत समिति अंर्तगत आने वाले कृषि सेवा केंद्र संचालकों के लिए खरीफ मौसम पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था़ इस प्रशिक्षण के लिए सभी केंद्र संचालकों को उपस्थित रहने की सूचना कृषि विभाग ने दिए थे लेकिन कुछ संचालक इस प्रशिक्षण के लिए उपस्थित न होने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा. ऐसी जानकारी भी कृषि अधिकारी ने दी है़