Water supply can be smooth from Sunday

खामगांव. खामगांव व नांदूरा शहर समेत स्थानीय एमआयडीसी को जलआपूर्ति करने वाली ज्ञानगंगा प्रकल्प में केवल १९.८७ प्रतिशत जलभंडार बचा हुआ है. जिससे संभावित जल किल्लत को देखते हुये जिला अधिकारी ने एमआयडीसी

Loading

खामगांव. खामगांव व नांदूरा शहर समेत स्थानीय एमआयडीसी को जलआपूर्ति करने वाली ज्ञानगंगा प्रकल्प में केवल १९.८७ प्रतिशत जलभंडार बचा हुआ है. जिससे संभावित जल किल्लत को देखते हुये जिला अधिकारी ने एमआयडीसी के जलआपूर्ति में कटौती करने के आदेश दिये है. ज्ञानगंगा प्रकल्प के एमआयडीसी को तांदुलवाडी के उन्नई प्रकल्प से जल आपूर्ति की जाती थी. जिस के लिये ज्ञानगंगा प्रकल्प से नदी व्दारा उन्नई प्रकल्प में पानी छोड़ा जाता था. जिससे पानी का अपव्यय होता है. संभावित जल किल्लत के मद्दे नजर जिला अधिकारी ने उक्त निर्णय लिया है. ऐसी जानकारी एमआयडीसी के उपअभियंता ने एक विज्ञप्ति व्दारा दी है.