Worker troubled by unemployment commits suicide

खामगांव. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज, महाराष्ट्र दिन, कामगार दिन व पूर्व विधायक सानंदा के जन्मदिन पर कृउबास के स्व.विलासराव देशमुख कृषि संकुल में आयोजित कार्यक्रम में आत्महत्याग्रस्त किसानों के १८

Loading

खामगांव. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज, महाराष्ट्र दिन, कामगार दिन व पूर्व विधायक सानंदा के जन्मदिन पर कृउबास के स्व.विलासराव देशमुख कृषि संकुल में आयोजित कार्यक्रम में आत्महत्याग्रस्त किसानों के १८ परिजनों को १५ – १५ हजार रुपयों के धनादेश दिए गए. कार्यक्रम में पूर्व विधायक कृष्णराव इंगले, पूर्व विधायक दिलीपकुमार सानंदा, कृ.उ.बा.स. सभापति संतोष टाले, पूर्व नगराध्यक्ष राणा अशोकसिंह सानंदा, संचालक विलाससिंग इंगळे,संचालक प्रमोद चिंचोळकार,डॉ.संजय घ्यार, पार्षद इब्राहिम खॉं सुभान खॉं, माउली कॉलेज के प्राचार्य प्रा.सी.एम.जाधव,ध्येय फाउंडेशन के संचालक सचिन अतकरे, प्रीतम मालवंदे, प्रमोद महाजन, तुषार चंदेल, भिकाजी इंगोले, शहर कॉंग्रेस कमेटी के सचिव अशोक मुले आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.

कार्यक्रम का प्रास्तावित कृउबास के निर्माण कार्य सभापति विवेक मोहता तो संचलन संजय सातल व आभार प्रदर्शन प्रशांत जाधव ने किया. कार्यक्रम में गडचिरोली जिले में नक्सली हमले में शहीद पुलिस जवानों को श्रध्दांजलि अर्पित की गयी. इस वक्त किसान, खेतमजदूर के पाल्यों के लिए टीएमसी यार्ड में अभ्यासिका शुरू की गयी. जिस में प्राचार्य सी.एम. जाधव, प्रा.सचिन अतकरे ने मार्गदर्शन किया.