ZP teachers' 2-month salary delayed, installment concerns, debt increasing

वाशिम. जिले के शिक्षकों की प्रलंबित मांगे, समस्या को लेकर शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष शेखर भोयर की प्रमुख उपस्थिति में 9 मई को दोपहर 4 बजे माध्यमिक शिक्षण अधिकारी के कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया

Loading

वाशिम. जिले के शिक्षकों की प्रलंबित मांगे, समस्या को लेकर शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष शेखर भोयर की प्रमुख उपस्थिति में 9 मई को दोपहर 4 बजे माध्यमिक शिक्षण अधिकारी के कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया है़ ऐसी जानकारी शिक्षक महासंघ के वाशिम जिला अध्यक्ष संदीप देशमुख ने दी है़

विभिन्न विषयों पर होगी चर्चा
माध्यमिक शिक्षणाअधिकारी से वैरम्यान संस्था ने रुजु नहीं किए हुए अनुदानित अतिरिक्त शिक्षक की वेतन समस्या, डि़ मि़ पि़.एस के अडचन व उच्च न्यायालय से अंतरिम आदेश प्राप्त 2005 के पूर्व सभी शिक्षकों की जिपीएफ खाते शुरू करना, शिक्षकों के सेवासातत्य, 1 नवंबर 2005 के पूर्व व बाद में नियुक्त शिक्षक व अन्य सभी कर्मचारियों को पुरानी पेन्शन योजना लागू करने,वरिष्ठ चयन श्रेणी बाबत की समस्या, 20 प्रतिशत अनुदानित शालाओं को अनुदान, दुय्यम सेवा पुस्तिका मिलने आदि विषयों पर बैठक में चर्चा की जाएगी़ शैक्षणिक सत्र 2011-12,2012-13,व 2013-14 में नैसग्रिक वृध्दि मिलनेवाली तुकडीयोको अनुदान देने बाबत भी माध्यमिक शिक्षण अधिकारी इनके साथ चर्चा होगी़ शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष शेखर भोयर इनके नेतृत्व में आयोजित इस बैठक के लिए वाशिम जिले के शिक्षकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन शिक्षक महासंघ वाशिम जिला ने किया है़