योगिक खेती एक अच्छा उपक्रम

वाशिम. प्रजापिता ब्रम्हाकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से चलाए जाने वाला यौगिक खेती उपक्रम यह अत्यंत बेहतर व किसानों के लिए लाभ दायक उपक्रम होने का प्रतिपादन पूर्व विधायक विजयराव जाधव ने किया

Loading

वाशिम. प्रजापिता ब्रम्हाकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से चलाए जाने वाला यौगिक खेती उपक्रम यह अत्यंत बेहतर व किसानों के लिए लाभ दायक उपक्रम होने का प्रतिपादन पूर्व विधायक विजयराव जाधव ने किया है. इस अवसर पर उन्होंने ब्रम्हाकुमारीज विद्यालय मालेगाव सेवा केंद्र का कार्य प्रशंसनीय होने का बताकर 22 वें वर्ष में पदार्पण होनेवाले सेवा केंद्र को शुभेच्छा दी. मालेगांव स्थित महादाणी भवन में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारीज ईश्वरीय विश्वाविद्यालय केंद्र मालेगांव की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता में राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारीज स्नेहलता दीदी व अन्य प्रमुखता में पूर्व विधायक एड विजयराव जाधव, सभापति डा. प्रमोद नवघरे, उपसभापति गणपतराव गालट, तहसीलदार राजेश वजीरे, विजयभाई अकोला, अंजाले आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्वलित कर शिव बाबा का पूजन किया गया.

वरिष्ठों का किया सत्कार
कार्यक्रम निमित्य सेवा केंद्र से विगत अनेक वर्षों से जुड़े नंदकिशोर मुंदडा, हिरालाल अहिर, वामन वाघमारे का सपत्नीक सत्कार किया गया़ नवनिर्वाचित सभापति डा़ प्रमोद नवघरे, उपसभापति गणपतराव गालट का भी सत्कार किया गया़ कार्यक्रम की प्रस्ताविकता में विजय जुमले ने मालेगांव सेवा केंद्र के गत 21 वर्ष के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, आज की स्थिति से इस केंद्र से असंख्य लोग जुड़ गए है. तहसील के इस सेवा केंद्र का कार्य यह विस्तारित रुप से शुरु है़ तहसीलदार राजेश वजीरे ने अपने संबोधन में सेवा केंद्र की ओर से चलाए जानेवाले उपक्रमों की प्रंशसा की.

स्नेहलता ने किया मार्गदर्शन
स्नेहलता दीदी ने भी मार्गदर्शन कर विचार व्यक्त किए़ अकोला के विजयभाई ने खेती बाबत जानकारी दी़ संचालन विजय जुमले ने किया़ आभार प्रकाश कढने ने माना. कार्यक्रम के लिए सुभाष लांडकर,जुगल काबरा, सुखदेव बली, अशोक गट्टाणी, हिरालाल अहिर, चंद्रकांत गायकवाड, आपोतीकर, संतोष घुगे, लक्ष्मण नवघरे, काले, लांडकर , शीतल, सुवर्णा, हर्षा, अहिर, गट्टाणी, अंजाले, मालता लादे, एड रमेश पुरोहित आदि के साथ मालेगांव, पांगरी नवघरे, नागरदास, डोंगरकिन्ही आमखेडा, वडप, शेलगांव आदि से महिला व नागरिक उपस्थित थे़ कार्यक्रम पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया.