वाहन लाइसेंस के लिए तहसील स्तर पर शिविर

वाशिम. उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय की ओर से नागरिकों के लिए वाहन लाइसेंस देने के लिए जुलाई से दिसंबर 2018 इस समयावधि में तहसील स्तरों पर शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में लर्निंग लाइसेंस व पक्का

Loading

वाशिम. उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय की ओर से नागरिकों के लिए वाहन लाइसेंस देने के लिए जुलाई से दिसंबर 2018 इस समयावधि में तहसील स्तरों पर शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में लर्निंग लाइसेंस व पक्का लाइसेंस के लिए आवश्यक शुल्क केवल ऑनलाइन (ई-पेमेंट) पध्दति से स्वीकार किए जाने की जानकारी उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी अर्चना गायकवाड ने दी है.

यह तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन कारंजा में 1 व 19 जुलाई , 6 व 20 अगस्त, 6 व 19 सितबंर, 4 व 20 अक्टूबर, 5 व 20 नवबंर, 5 व 20 दिसबंर को किया जाएगा. रिसोड तालुका में 10 जुलाई, 9 अगस्त, 10 सितबंर, 10 अक्टूबर, 12 नवबंर व 10 दिसबंर को, मानोरा तालुका में 12 जुलाई, 13 अगस्त, 12 सितबंर, 12 अक्टूबर, 14 नवंबर, 13 दिसंबर, मंगरुलपीर तालुका में 17 जुलाई, 16 अगस्त, 17 सितंबर, 16 अक्टूबर, 16 नवबंर, 17 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया गया है. इस तारीख पर अवकाश आने पर शिविर दूसरे दिन आयोजित किया जाएगा़ सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित इस शिविर होगा़ इच्छुकों ने इस शिविर का लाभ लेने का आह्वान किया गया है.