ट्रान्सफार्मर जलने से 10 माह से बिजली गूल

शेगांव. तहसील के बोंडगांव शिवार में ट्रान्सफार्मर जलने से करीबन 10 माह से बिजली आपूर्ति खंडित हुई हैं. जिस कारण फसल को पानी देने में किसानों को दिक्कत आ रही हैं. इसलिए नया ट्रान्सफार्मर लगाने की मांग

Loading

शेगांव. तहसील के बोंडगांव शिवार में ट्रान्सफार्मर जलने से करीबन 10 माह से बिजली आपूर्ति खंडित हुई हैं. जिस कारण फसल को पानी देने में किसानों को दिक्कत आ रही हैं. इसलिए नया ट्रान्सफार्मर लगाने की मांग किसानों की ओर से की जा रही हैं. बोंडगांव परिसर में सिंचित खेती होने के कारण फसल को पानी देने के लिए बिजली आपूर्ति आवश्यक हैं. किसानों ने मांग करने पर उन्हें बिजली आपूर्ति करने का सरकार का आदेश हैं. किंतु शेगांव तहसील में इसके विपरित स्थिति हैं.

शिकायत के बाद भी नहीं लगाया ट्रांसफार्मर
क्योंकि पिछले 10 माह से ट्रान्सफार्मर जलने के बाद मांग करने पर भी नया ट्रान्सफार्मर लगाया नहीं गया. जिससे किसानों को नुकसान सहना पड़ रहा हैं. इस संदर्भ में बोंडगांव निवासी मार्तंड इलामे, भास्कर इंगले, सुभाष थारकर, गजानन थारकर, एकनाथ थारकर, अजाबराव थारकर, रामेश्वर थारकर इन किसानों ने बिजली कंपनी के उपविभागीय कार्यकारी अभियंता की ओर शिकायत की हैं.