खेतीपूरक उद्योगों से किसान बढ़ाएं अपनी आय

बुलढाना. कोई भी किसान केवल खेती से होने वाली आय पर अपना जीवनयापन नहीं कर सकता है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा किसान पूरक उद्योगों को बढ़ावा देकर अपनी आय में बढ़ोतरी करें, ऐसा आह्वान भाजपा के बुलढाना

Loading

बुलढाना. कोई भी किसान केवल खेती से होने वाली आय पर अपना जीवनयापन नहीं कर सकता है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा किसान पूरक उद्योगों को बढ़ावा देकर अपनी आय में बढ़ोतरी करें, ऐसा आह्वान भाजपा के बुलढाना विधानसभा संपर्क प्रमुख योगेंद्र गोडे ने दिया.

महाबीज की ओर से आयोजित कपास पीकेवी 2 बीटी, बीजी 2 इन सुधारित बीजों का प्रात्यक्षिक डा. राजेंद्र गोडे कृषि महाविद्यालय के वरवंड प्रक्षेत्र पर संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता अकोला महाबीज के संचालक वल्लभ देशमुख ने की. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में मार्गदर्शन करते हुए योगेंद्र गोडे ने कहा कि, जब मैं पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय की समिति में था, तब मैंने बुलढाना में कृषि विज्ञान केंद्र को मंजूरी दिलाने में काफी प्रयास किए.

कम लागत में फसलों का उत्पादन बढ़ाना उद्देश्य
इस केंद्र के माध्यम से आज कई तरह के कृषि अनुसंधान हो रहे है. इन सभी अनुसंधानों के माध्यम से कम लागत में फसलों का उत्पादन बढ़ाना यही उद्देश है. उत्पादन बढ़ने से किसानों की आय भी बढ़ सकेंगी, ऐसा विश्वास उन्होंने व्यक्त किया.

कार्यक्रम में मार्गदर्शक के तौर पर महाबीज के उत्पाद महाव्यवस्थापक सुरेश पुंडकर, रामचंद्र नाके, डा. प्रफुल्ल लहाने, वरिष्ठ अनुसंधानकर्ता डा. सी. पी. जाय•भाये ने मार्गदर्शन किया.

कार्यक्रम के आयोजन के लिए महाबीज के लूले, पटोकार, पांडे, ताकतोडे, कुलकर्णी, कोल्हे, बंगाले, सोलंकी ने किया. कार्यक्रम को गोडे कृषि महाविद्यालय के डा. एस. एन. मेढे, प्राचार्य एन. वी. क्षीरसागर, वरवंड के सरपंच इंगले, माधव म्हस्के, भास्कर जेऊघाले, दत्तात्रय जेऊघाले, एड. देविदास कालवाघे, अशोक जेऊघाले, पंजाब जेऊघाले, मुरलीधर जेऊघाले, अनिल पवार, श्रीकृष्ण इटकर, शेषराव धंदर, डा. चंदर, गोविंद चावरे, बादूलशाह, अनिल •भालेराव, हिरालाल जैन, गजानन सावले, विकास सावले, सुभाष सावले, वसंत इंगले, संजय गुंडकर, सारंगधर एकडे, प्राध्यापक, विद्यार्थी, शेतकरी उपस्थित थे.