By नवभारत | Updated Date: Nov 22 2018 10:37AM |
5
मुंबई, रुपये की शुरुआत आज शानदार बढ़त के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 31 पैसे मजबूती के साथ 71.14 के स्तर पर खुला है। पिछले कारोबारी दिन भी रुपये में मजबूती देखने को मिली थी और डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ 71.45 के स्तर पर बंद हुआ था।