६ लाख का गांजा पकड़ा

खामगाव.एसडीपीओ दस्ते ने गुरुवार सुबह ८.3० बजे के दौरान एमआयडीसी बायपास के टर्निंग पर आटो व बाईक पकड़कर लगभग ६ लाख का गांजा समेत सात लाख का माल बरामद किया. इस वक्त ६ आरोपी को गिरफ्तार किया तो एक

Loading

खामगाव. एसडीपीओ दस्ते ने गुरुवार सुबह ८.3० बजे के दौरान एमआयडीसी बायपास के टर्निंग पर आटो व बाईक पकड़कर लगभग ६ लाख का गांजा समेत सात लाख का माल बरामद किया. इस वक्त ६ आरोपी को गिरफ्तार किया तो एक आरोपी फरार हुआ.

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार खामगांव से जलगांव खांदेश जिले के कुर्हा काकोडा गांव की ओर आटो व्दारा गांजा ले जाने की गोपनीय खबर एसडीपीओ के दस्ते को मिली. इसके मुताबिक स्थानीय एमआयडीसी बायपास के टर्निंग पर नाकाबंदी कर पुलिस ने आटो नंबर एमएच २८ टी ७१८ व बाईक नंबर एमएच २८ बीडी ०१२९ को रोक कर पूछताछ की. तब आटो में किटकैट चाकलेट के पॉलीथीन की ५ बैग में गांजा भरा हुआ पाया गया. जिसकी कीमत लगभग ६ लाख रुपये है. इस वक्त आटो में ५ और साथ-साथ चल रहे बाइक सवार को पकड़ा गया.

इसमें से एक बाईकसवार फरार हो गया. आरोपी में ताराचंद नारायण आठवले निवासी सती पैâल खामगाव, सुरेश लालचंद पवार, लखन दुर्योधन चव्हाण, नीला लालचंद पवार व लालचंद पर्वत पवार और एक नाबालिग सभी निवासी जलका तेली तहसील खामगांव का समावेश है. बाइकसवार विनोद पंड़ित चव्हाण फरार हुआ है. पुलिस ने गांजा कीमत ६ लाख व आटो किं.५० हजार व बाइक कि.४०,000 कुल मिलाकर ६ लाख ९० हजार का माल बरामद किया है.