शिवाजी चौक में गढ्ढों की भरमार

शेगांव. स्थानीय शिवाजी चौक में, छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के ठीक सामने विगत २८ दिसंबर से नगर परिषद के जलापूर्ति विभाग द्वारा खोदा गया गड्ढा आज तक जस का तस दिखाई दे रहा है. इससे वाहन चालकों को

Loading

शेगांव. स्थानीय शिवाजी चौक में, छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के ठीक सामने विगत २८ दिसंबर से नगर परिषद के जलापूर्ति विभाग द्वारा खोदा गया गड्ढा आज तक जस का तस दिखाई दे रहा है. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है. बता दें कि जलापूर्ति विभाग के माध्यम से शहर के लिए जलापूर्ति हेतु वारी धरन से पाइपलाइन बिछाई गई है. देखा जाए तो वारी से लेकर शेगांव के लिए बिछाई गई इस पाइपलाइन में बार-बार व्यवधान आता-जाता रहता ही है.

जलापूर्ति विभाग के कर्मी इसे ठीक-ठाक करने मे जुट जाते हैं. परंतु इसका स्थाई हल अभी तक खोजने में नगर परिषद जलापुर्ति विभाग नाकाम रही है, यही दर्शाता है. इसका जीता जागता उदाहरण शिवाजी चौक में विगत बीस दिनों से नगर परिषद द्वारा खोदा गया गड्ढा आज भी यातायात में बाधा पहुंचा रहा है. श्री गजानन महाराज के दर्शन हेतु आने जाने वाले श्री भक्तों को अपने वाहनों को सुचारू रूप से चलाने में कठिनाईयां आतीं है.