national-beating-retreat-ceremony-2022-1000-drones-will-be-showcased-for-the-first-time-know-live-streaming-timings-how-to-watch

इस साल आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीटिंग रिट्रीट समारोह को बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा।

    Loading

    नई दिल्ली, आज शाम दिल्ली में स्थित विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह (National Beating Retreat Ceremony 2022) का आयोजन किया जाएगा। इस बार आयोजित किये गए समारोह में काफी कुछ नया होने वाला है। इस साल आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीटिंग रिट्रीट समारोह (Beating Retreat Ceremony) को बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा। भारत में पहली बार भारतीय स्टार्टअप बोटलैब, लाइट शो के एक हिस्से के तौर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह में 1 हजार ड्रोन (Drones) उड़ाएगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे। 

    चीन, रूस और ब्रिटेन के बाद अब भारत 1 हजार ड्रोन के साथ बड़े पैमाने पर ड्रोन शो का आयोजन करने वाला चौथा देश बन जाएगा। इस समारोह का दूरदर्शन के राष्ट्रीय यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। वहीं, बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को दूरदर्शन नेशनल चैनल पर लाइव भी देख सकते हैं। इस समारोह की शुरुआत शाम करीब पांच बजे से होने की संभावना है। 

    इस बार बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के दौरान 26 धुनें बजाई जाएंगी। इसकी शुरुआत बिगुल पर फनफेयर ट्यून से होगी। इसके बाद मास बैंड वीर सैनिक गीत, पाइप्स बैंड और ड्रम बैंड 6 धुनें होंगी। वहीं, केंद्रीय सशस्त्र बल तीन धुन बजाएंगे और वायुसेना बैंड चार धुन बजाएगा। विशेष बात यह है कि, इस बार फ्लाइट लेफ्टिनेंट एल.एस. रूपचंद्रन द्वारा एक विशेष लड़ाकू धुन प्रस्तुत की जाएगी। इसके बाद नौसेना के जवान चार धुन बजाएंगे और आर्मी बैंड तीन धुन बजाएगा। वहीं, कार्यक्रम का समापन ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ के साथ होगा।

    बता दें कि, साल 1950 से बीटिंग रिट्रीट गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल है। शुरुआत में सिर्फ अंग्रेजी धुनें बजाई जाती थीं। लेकिन, बाद में धीरे-धीरे भारतीय धुनों ने को शामिल किया गया।