India want to increase transport connectivity to Bangladesh and beyond in next 20 years: Jaishankar
File

    Loading

    नई दिल्ली: विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस जयशंकर (S Jaishankar) गुरुवार को बांग्लादेश (Bangladesh) की यात्रा पर जायेंगे जहां वे द्विपक्षीय संबंधों (Bilateral Relations) की प्रगति की समीक्षा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। जयशंकर की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब इसी महीने के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की बांग्लादेश यात्रा संभावित है।

    विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, विदेश मंत्री जयशंकर बांग्लादेश के अपने समकक्ष डा. ए के अब्दुल मोमीन के निमंत्रण पर 4 मार्च को राजकीय यात्रा पर बांग्लादेश जा रहे हैं। मंत्रालय ने कहा है कि अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और विदेश मंत्री डा. ए के अब्दुल मोमीन से मुलाकात करेंगे।

    विदेश मंत्री की बांग्लादेश यात्रा 17 दिसंबर 2020 को दोनों देशों के बीच डिजिटल माध्यम से प्रधानमंत्री स्तरीय शिखर वार्ता के बाद हो रही है । मंत्रालय ने कहा कि इस यात्रा के दौरान जयशंकर को द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने का मौका मिलेगा ।