File Photo
File Photo

    Loading

    रोम: इटली (Italy) में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमितों की संख्या 30 लाख को पार कर गयी। इस सप्ताह यह लगातार तीसरा दिन है जब संक्रमण के 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने संक्रमण के 24,036 नए मामलों की पुष्टि की है जिससे इटली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,23,129 हो गयी है। आशंका है कि इंग्लैंड (England) में मिले वायरस के नए स्वरूप के कारण यहां संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है।

    इंग्लैंड (England) के अलावा ब्राजील (Brazil) में भी वायरस का नया स्वरूप मिला है। इटली में संक्रमण से 297 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 99,271 हो गयी है।

    स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी डॉ. गियानी रेज्जा ने टीकों की धीमी आपूर्ति का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘हम टीकों की खेप आने का और इंतजार नहीं कर सकते।” इटली में करीब 35 लाख लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक दी गयी है।