Nagpur MIDC Butibori Tank Explosion
नागपुर एमआईडीसी बुटीबोरी टैंक विस्फोट (फाइल फोटो)

    Loading

    नैरोबी: सोमालिया (Somalia) की राजधानी मोगादिशू में शुक्रवार को एक लोकप्रिय रेस्तरां (Restaurant) पर किये गये बम हमले (Bomb Attack) में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 20 हो गयी जबकि 30 अन्य घायल हुए हैं। सोमाली नेशनल न्यूज एजेंसी ने आमिन एंबुलेंस सर्विस के हवाले से मृतकों की संख्या बतायी। पुलिस प्रवक्ता सादिक अली अदान ने इस हमले के लिए स्थानीय अल-शबाब (Al-Shabab) चरमपंथी संगठन को जिम्मेदार ठहराया जिसका संबंध अलकायदा (Al Qaida) है।

    अल-शबाब अक्सर बमबारी करके मोगादिशू को निशाना बनाता रहता है। शुक्रवार दोपहर को विस्फोटकों से भरा एक वाहन लुल यमनी रेस्तरां में घुस गया था। धमाके से आसपास के मकान भी ध्वस्त हो गये थे।

    पिछले साल भी इस रेस्तरां पर हमला किया गया था। वैसे चुनाव में देरी को लेकर विपक्षी नेताओं द्वारा शनिवार को किया जाने वाला प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया।