Karnataka reports 52 death due to corona in the last 24 hours, 9,579 new cases
Representative Image

    Loading

    बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) में कोविड-19 (Covid-19) के 9,579 नए मामले आए और 52 मौतें (Deaths) हुईं। इन नए मामलों से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10.74 लाख हो गए और मृतकों की संख्या 12,941 हो गई। स्वास्थ्य विभाग (Health Departnment) ने सोमवार को यह जानकारी दी। राज्य में सामने आए नए मामलों में से, 6,387 अकेले बेंगलुरु शहर से आए हैं।

    राज्य में दिन भर में 2,767 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि राज्य में अब तक कुल 10,74,869 कोविड-19 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 12,941 मरीजों की मौत हो चुकी है और 9,85,924 लोग ठीक हो चुके हैं।

    राज्य में अब 75,985 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से, 75,515 रोगियों की हालत स्थिर है और कोविड अस्पतालों के पृथक वार्डों में हैं, जबकि 470 गहन देखभाल इकाइयों में हैं। कर्नाटक में अब तक कुल 2,28,06,423 नमूनों की जांच की गई है। सोमवार को 1,16,165 जांच की गयीं।