corona
Representative Image

    Loading

    तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) में गुरुवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के रिकॉर्ड 42,464 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,86,396 हो गयी जबकि इस दौरान 63 मरीजों की मौत (Corona Deaths) होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,628 हो गयी। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।

    केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 27,152 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी जिससे इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 13.89 लाख हो गयी है। केरल में इस समय कोविड-19 के 3,90,906 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि संक्रमण की दर 27.28 प्रतिशत हो गयी है।

    एर्णाकुलम जिला कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित है जहां 6,506 नए मामले सामने आए उसके बाद कोझिकोड में 5700, मलापुरम में 4405, तिरुवनंतपुरम में 3969, त्रिशूर में 3587 और कोट्टयम में 2865 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान ब्रिटेन से लौटा एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया है। राज्य में विदेश से लौटे कुल 124 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें 11 लोगों में अलग म्यूटेंट पाया गया है।