This is how America is helping India during corona crises

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप फिर बढ़ गया है। सूबे में लॉकडाउन (Lockdown) के बीच पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के 46,781 नए मामले सामने आए और 816 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52,26,710 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 78,007 हो गए। 

    ज्ञात हो कि  महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 40,956 मामले आए, 793 मौतें हुईं और 71,966 मरीज ठीक हुए। राज्य में 58,805 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 46,00,196 हो गई। 

    वहीं महाराष्ट्र में अब 5,46,129 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में संक्रमण दर 17.36 प्रतिशत है। मुंबई शहर में संक्रमण के 2,104 नए मामले आए। दूसरी तरफ मुंबई में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बुधवार शाम को यह घोषणा की।

    उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा टीके की किल्लत के चलते इस समूह का टीकाकरण अभियान रोकने और टीके के भंडार का उपयोग 45 से अधिक आयु वर्ग के लिए करने का निर्णय किए जाने के बाद बीएमसी ने यह घोषणा की।

    राज्य में कोरोना तांडव के मद्देनजर एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ना तय है। कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय और मंत्रियों ने लॉकडाउन को अगले 15 दिनों तक (30 मई) बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। जिसे लेकर अंतिम फैसला सीएम उद्धव ठाकरे लेंगे।