Israel-Palestine Conflict Updates: Arab countries entry Israeli-Palestinian conflict, citizens angry
Image:Twitter

    Loading

    दुबई: सऊदी अरब (Saudi Arab) ने रविवार को इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) (OIC) के राष्ट्रों के विदेश मंत्रियों (Foreign Ministers) की बैठक बुलायी है। इस बैठक में फलस्तीन (Palestine) के खिलाफ इजराइल (Israel) के आक्रामक अभियान के विषय पर चर्चा होगी। सऊदी अरब 57 देशों के इस्लामी सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन का डिजिटल तरीके से आयोजन करेगा।

    ओआईसी ने शनिवार को बताया कि इस बैठक में फलस्तीनियों के खिलाफ इजराइल की हिंसक कार्रवाई और खासकर यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ इजराइल पुलिस के बल प्रयोग के विषय पर चर्चा होगी।

    ओआईसी का मुख्यालय सऊदी अरब में है। इस संगठन में ईरान, तुर्की, इंडोनेशिया और मुस्लिम बहुल राष्ट्र शामिल हैं। पूर्वी यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद पर यहूदी उग्रवादियों के हमले के जवाब में 51 साल पहले ओआईसी का गठन हुआ था।