Pradeep Sharma
File Photo

    Loading

    मुंबई: दक्षिण मुंबई (Mumbai) में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया (Antilia) मामले की जांच कर रही एनआईए (NIA) ने मुंबई पुलिस के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) के घर छापा (Raid) मारा है। बताया जा रहा है कि, प्रदीप शर्मा के अंधेरी स्थित घर पर गुरुवार सुबह से ही एनआईए छापेमारी कर रही है।

    ऐसे में खबर है कि, प्रदीप शर्मा उनके घर पर ही मौजूद हैं और उनसे एनआईए के अधिकारी पूछताछ भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि, एनआईए की टीम प्रदीप शर्मा के घर पर सुबह करीब 6.30 बजे के आसपास पहुंची है। उनके साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे। खबर है कि, प्रदीप शर्मा काफी समय से एनआईए की रडार पर हैं। लेकिन इस मामले में एनआईए के पास प्रदीप शर्मा के खिलाफ सबूत नहीं थे।

    बता दें कि, एंटीलिया केस में इससे पहले एनआईए ने सचिन वाजे को गिरफ्तार किया था। प्रदीप शर्मा मुंबई पुलिस में बतौर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रह चुके हैं। अपने रिटायरमेंट के बाद प्रदीप शर्मा ने शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ा था।