UAE
Representative Photo

    Loading

    डहाणू: महाराष्ट्र (Maharashtra) के डहाणू (Dahanu) में आज सुबह एक पटाखे (Firecrackers) बनाने वाली फैक्ट्री (Factory) में अचानक विस्फोट (Explosion) हो गया। खबर है कि, यह धमाका इतना तेज था कि घटनास्थल के 5 किलोमीटर दूर तक भारी आवाज सुनाई दी। बताया जा रहा है कि, धमाका सुबह के समय हुआ।

     इस मामले में पालघर जिला कलेक्टर ऑफिस की ओर से कहा गया है कि, हादसे में अब तक 5 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। 

    धमाके के बाद इस फैक्ट्री में आग लग गई। जिसके बाद मौके पर दमकल विभाग पहुंच चूका है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं। सोशल मीडिया पर मौजूद इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि, धमाके के बाद फैक्ट्री में लगी आग भीषण है कि, कई किलोमीटर दूर से भी इसकी लपटें देखी जा सकती हैं।