rahul-priyanka

    Loading

    नयी दिल्ली. कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rhul Gandhi) ने महान धावक मिल्खा सिंह (Milka Singh) के निधन पर दुख प्रकट करते हुए शनिवार को कहा कि भारत अपने ‘फ्लाइंग सिख’ को याद करता है। मिल्खा सिंह का लगभग एक महीने तक कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद शुक्रवार को चंडीगढ के पीजीआईएमईआर में निधन हो गया । वह 91 वर्ष के थे ।

    वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, “मिल्खा सिंह जी न सिर्फ खेल के सितारे थे बल्कि अपने समर्पण और संयम की वजह से करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणा के स्रोत थे।” उन्होंने कहा, “उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना है। भारत अपने फ्लाइंग सिख को याद करता है।”

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मिल्खा सिंह के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, “देश में जब भी उड़ान की कहानियां कही जाएंगी, तब एक ऐसी शख्सियत का नाम जरूर आएगा जिसने रेस के मैदान में देश और करोड़ों भारतीय युवाओं के सपनों को एक नई ऊंचाई दी। मिल्खा सिंह जी, विनम्र श्रद्धांजलि।”