omicron
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर का कहर अब काफी कम होता दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों से पता चलता है कि, भारत (India) में पिछले 88 दिनों में सबसे कम मामले सामने आए हैं। सोमवार सुबह को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 53,256 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और इस खतरनाक वायरस से पिछले 24 घंटों में 1422 लोगों की मौत हुई हैं। ऐसे में 78,190 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है।

    स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को देखें तो देश में अब तक का कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 2,99,35,221 हो चुका है। फिलहाल देश के कोरोना से मृत्यु की रफ्तार पर भी कुछ लगाम लगी है। वहीं अगर वैक्सीनेशन की बात की जाए तो अब तक कुल 28,00,36,898 लोगों को वैक्सीन मिल चुकी है। 

    देश में कोरोना की स्तिथि- 

    -कुल केस: 2,99,35,221

    – कुल ठीक हुए मरीज़: 2,88,44,199

    – कुल मौतें: 3,88,135

    – एक्टिव केस: 7,02,887

    – कुल वैक्सीनेशन- 28,00,36,898

    गौरतलब है कि, देश में ऐसा लगातार 38वें दिन है जब कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी देखी गयी है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.29 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है। एक्टिव केस अब कम हो कर 3 फीसदी से कम भी हो गए हैं। एक्टिव केस के मामले में भारत का दुनिया में तीसरा स्थान है।