My heart dwells in the country, the Constitution and the people of the country: Naidu

    Loading

    नयी दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) ने लोगों से योग (International Yoga Day 2021) को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की सोमवार को अपील की। 

    नायडू ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग हमारी न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से मदद करता है बल्कि यह समाज की सेहत की बेहतरी के लिए भी अच्छा है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह लोगों और देश दोनों के लिए लाभकारी है।” 

    इससे पहले, नायडू ने यहां उपराष्ट्रपति आवास के मैदान में अपनी पत्नी उषम्मा के साथ योग किया। सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सोमवार को मनाया जा रहा है। (एजेंसी)