Rahul Modi
File Pic

    Loading

    नयी दिल्ली. जहाँ एक तरफ देश (India) में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर अब थम सी गयी है । वहीं आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आगाह किया है । दरअसल आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बाकायदा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना की तीसरी लहर के लिए केंद्र में मोदी सरकार (Narendra Modi Goverment)  को आगाह भी किया है।  

    आज कोरोना पर राहुल गांधी ने एक श्वेत पत्र जारी करते हुए कहा कि, “इस श्वेत पत्र का लक्ष्य देश को तीसरी लहर के लिए तैयार करने में मदद करने के लिए है। आज यह पूरा देश जानता है कि कोरोना की तीसरी लहर भी अब आने वाली है।  इसलिए आज हम फिर कह रहे हैं कि सरकार और हमारे प्रधानमंत्री मोदी को इसकी तीसरी लहर की पहले से ही जरुरी तैयारी कर लेनी चाहिए।  अब सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाओं का पहले से इंतजाम होना चाहिए।  दूसरी लहर की भी वैज्ञानिकों ने ही पहले भी चेतावनी दी थी। “

    वहीं बीते सोमवार को एक दिन के  रिकॉर्ड टीकाकरण पर राहुल गांधीबोले, “वैक्सीनेशन की कल से बड़ी अच्छी शुरुआत हुई।  लेकिन केवल एक दिन ही नहीं वारा अब हर रोज बड़ी संख्या में टीके लगाने होंगे।  आखिर वैक्सीनेशन से ही कोरोना को हराया जा सकता है।  कोरोना पर अब मोदी सरकार को अपनी गलतियां भी फिर से सुधारनी होंगी। “

    इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि, ” शायद भारत ही विश्व का एकमात्र ऐसा देश है जहां वैक्सीन के लिए पैसा लिया जा रहा है।  ये समय अपनी वाहवाही करने का नहीं है।  जब कोरोना पूरी तरह से खत्म हो जाए तो आप अपनी यथेष्ट वाहवाही कीजिए।  बता दूँ कि कोरोना देश में बहुत जबरदस्त नुकसान पहुंचाएगा।  पहली लहर के पहले मैंने बोला था, ऐसा मैंने दूसरी लहर के पहले भी बोला, अब तीसरी लहर से पहले पहले फिर बोल रहा हूं।  इसलिए हमें पूरी तैयारी आज से ही शुरू कर देनी चाहिए। “