earthquake
File Pic

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना (Corona Updates) का प्रकोप धीमा पड़ा है। हालांकि ब्लैक फंगस (Black Fungus) ने चिंता बढ़ा रखी है। इन सब के बीच मुंबई (Mumbai) से सटे पालघर (Palghar) में आज भूकंप (Earthquake in Maharashtra) के तेज झटके महसूस किये गए हैं। जानकारी के अनुसार गुरूवार को सुबह 11 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। हालांकि कोई नुकसान इससे नहीं हुआ है। 

    ज्ञात हो कि पालघर में आए भूकंप की तीव्रता नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार 3.7 मापी गई है। झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर के इलाके में रविवार दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए थे। यह भूकंप दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर आया था। रिक्टर स्केल पर 2.1 इसकी तीव्रता रही थी।  

    गौर हो कि इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के तंवाग जिले में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 रही थी। मंगलवार रात 10 बजकर 14 मिनट पर यहां भूकंप के झटके महसूस हुए थे।