Picture Credit: Twitter
Picture Credit: Twitter

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र के सतारा जिले के लोकप्रिय पर्यटन स्थल महाबलेश्वर में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार सुबह साढे आठ बजे तक 594.4 मिमी बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि यहां अब तक रिकॉर्ड की गई, यह सबसे अधिक बारिश हो सकती है।

    आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार मुंबई से करीब 260 किलोमीटर दूर महाबलेश्वर में बुधवार को 482 मिमी बारिश हुई और बृहस्पतिवार को 461 मिमी बारिश हुई। आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के प्रमुख डॉक्टर जयंत सरकार ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ महाबलेश्वर में पिछले 24 घंटे में 594.4 मिमी बारिश हुई। इस पर्यटन स्थल में दर्ज यह संभवतः सबसे अधिक बारिश है।”

    मुंबई आरएमसी की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर शुभांगी भुटे ने 2010 के बाद यहां हुई बारिश की जानकारी देते हुए बताया कि महाबलेश्वर में 31 जुलाई, 2014 को 432 मिमी बारिश हुई, जो अब तक की सबसे अधिक थी। वहीं 16 जुलाई, 2018 को 298.7 मिमी बारिश हुई और 26 जुलाई को 290.8 मिमी बारिश हुई।

    आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार महाबलेश्वर में सालाना बारिश करीब 5,530 मिमी है, जिसमें से 30 फीसदी बारिश तो पिछले तीन दिन में ही हो गई। आंकड़ों के अनुसार 23 जुलाई को समाप्त होने वाली अवधि में वार्षिक मौसमी औसत से 939 मिमी ज़्यादा बारिश हुई। (एजेंसी)