dalai lama

    Loading

    धर्मशाला.तिब्बत (Tibbat) के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा (Dalai Lama) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को पत्र लिखकर बारिश से संबंधित घटनाओं में लोगों के मारे जाने पर दुख जताया और राहत एवं बचाव प्रयासों में दान भी दिया।

    महाराष्ट्र के पुणे और कोंकण क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और कुछ इलाकों में भूस्खलनों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 112 हो गयी।

    इनमें से 52 लोगों की मौत अकेले तटीय रायगढ़ जिले में हुई। एक बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र में बाढ़ के कारण जान-माल के नुकसान और कई लोगों को हो रही दिक्कतों की खबरों पर दलाई लामा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदनाएं जतायी।

    बयान में दलाई लामा के हवाले से कहा गया, ‘‘मैं समझता हूं कि राज्य सरकार और संबंधित प्राधिकारी मानसून की भीषण बारिश से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। महाराष्ट्र के लोगों के प्रति एकजुटता जताते हुए मैंने दलाई लामा ट्रस्ट से राहत एवं बचाव प्रयासों में दान देने को कहा है।” (एजेंसी)