Tunisia Political Crises : Tunisian President Kais Saied sacks Prime Minister
Photo: Twitter

    Loading

    ट्यूनिश: ट्यूनीशिया (Tunisia) में कोविड-19 (Covid-19) वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुए हालात और आर्थिक स्थिति खराब होने के विरोध में देश में हुए हिंसक प्रदर्शनों (Violent Protest) के बीच राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को बर्खास्त कर दिया और संसद की गतिविधियों पर रोक लगा दी।

    ट्यूनीशिया राष्ट्रपति कैस सईद (President Kais Saied) ने संसद के सदस्यों को प्राप्त सभी अधिकारों को भी समाप्त कर दिया और कहा कि वह देश में शांति के लिए शीघ्र ही नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे। देशभर में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद आपात सुरक्षा बैठक बुलाई गई थी और उसके बाद राष्ट्रपति ने यह घोषणा की है।

    हजारों की संख्या में लोग कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी पाबंदियों को तोड़ते हुए भीषण गर्मी में सड़कों पर उतर आए और उन्होंने ‘‘बाहर निकलो” के नारे लगाए। साथ ही लोगों ने संसद को भंग करने और जल्द चुनाव कराने की मांग की। ये प्रदर्शन देश की स्वतंत्रता की 64वीं वर्षगांठ पर किए गए थे। (एजेंसी)