Corona Updates : a total number of 2952 railway employees have died from corona virus
File

    Loading

    नई दिल्ली: रेल मंत्रालय (Railway Ministry) ने शुक्रवार को बताया कि, कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमण के कारण अब तक रेलवे के 2952 कर्मचारियों (Railway Employees) की मौत (Death) हो चुकी है जबकि मृतकों में से 98 ने कोरोना टीका की खुराक ली थी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

    उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर जांच के बाद 1,57,496 मामलों में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुयी। उनमे से 2952 कर्मचारियों की कोविड-19 बीमारी के कारण मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि उपलब्ध रिकार्ड के अनुसार 2952 मृतक रेलवे कर्मचारियों में से 98 ने कोरोना टीका की खुराक ली थी। वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेल अपने कर्मचारियों के प्रति संजीदा दृष्टिकोण है।

    कोविड बीमारी के कारण मृत्यु के कुल 2952 मामलों में से 2857 मामलों में रेलवे कर्मचारियों के परिवारों को बकाया राशि का भुगतान कर दिया गया है तथा 1931 मामलों में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति प्रदान की गई है।