Uproar near Mumbai International Airport, Shivsena party workers break Adani Group's board
Representative Image

    Loading

    मुंबई: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) पर शिवसैनिकों (Shivsainiks) ने हंगामा किया है। शिवसेना (Shivsena) के पार्टी वर्कर्स ने हंगामे के दौरान अडानी ग्रुप (Adani Group) के बोर्ड को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। बता दें कि, मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन अब अडानी ग्रुप के हाथों में है। 

    बताया जा रहा है कि, सोमवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जमकर पहले नारेबाजी और बाद में एयरपोर्ट पर लगाए गए अडानी एयरपोर्ट के बोर्ड को तोड़ दिया। इस तोड़ फोड़ में बोर्ड को काफी नुक्सान पहुंचा है।

    कहा जा रहा है कि, शिवसेना कार्यकर्ताओं का आरोप है कि, एयरपोर्ट का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट है लेकिन अब यहां अडानी एयरपोर्ट का बोर्ड लगा दिया गया है जिससे शिवसैनिक नाराज़ हैं। 

    गौरतलब है कि, अडानी ग्रुप ने पिछले दिनों देश की एविएशन इंडस्ट्री में कई बड़े निवेश किए हैं। इसी कड़ी में देश की आर्थिक राजधानी कही जानेवाली मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी संचालन अब अडानी समूह के पास है।