Representative Pic
Representative Pic

    Loading

    मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को  देख तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। बुधवार को कोरोना के  6126 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद राज्य में कुल मामले 63,27,194 हो गए। जबकि 195 लोगों की मौत हुई है इसीके साथ कुल मौतें 133410 हो गई है। स्वाथ्य विभाग ने बताया की, 7436 मरीज ठीक होकर घर लौटे है। राज्य में कुल 61,17,560 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जिसके बाद संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 72 ,810  रह गई है।

    स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के  6126 नए मामले सामने आए है।  जिसके बाद राज्य में कुल मामले 63,27,194 हो गए जबकि 195 लोगों की मौत हुई है इसके साथ कुल मौतें 133410 हो गई है। 

    स्वाथ्य विभाग ने बताया की, 7436 मरीज ठीक होकर घर लौटे है। राज्य में कुल 61,17,560 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जिसके बाद संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 72 ,810  रह गई है।