staying-in-bio-bubbles-does-get-difficult-at-times-virat-kohli

    Loading

    नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के धांसू कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Captain) के भारतीय T20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा के बाद अब उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। कोहली आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाद RCB की कप्तानी छोड़ेंगे। इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी ने दी।

    विराट कोहली ने कहा, “RCB के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी IPL होगा। मैं अपना आखिरी IPL मैच खेलने तक RCB का खिलाड़ी बना रहूंगा। मैं RCB के सभी प्रशंसकों को मुझ पर विश्वास करने और मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं।”

    कोहली ने IPL में 6000 रन पूरे किए हैं। कोहली के नाम IPL में अब 199 मैचों में 38.00 की औसत और 130.4 के स्ट्राइक रेट से 6076 रन हो गए हैं। IPL में कोहली का सर्वाधिक स्कोर 113 रन है। उन्होंने IPL में अब तक पांच शतक और 40 अर्धशतक जड़े हैं।

    गौरतलब है कि, विराट कोहली की कप्तानी में RCB ने IPL में तीन फाइनल खेले हैं। लेकिन सभी में हार का सामना करना पड़ा। RCB ने 2009 में डेक्कन चार्जर्स, 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल खेला है।

    बता दें कि हाल ही में विराट कोहली ने कहा था कि वह अक्टूबर से शरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे।