up election
File Photo

    Loading

    लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की संदिग्ध मौत (Death) मामले में उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की।

    अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का शव सोमवार शाम प्रयागराज में संदिग्ध हालात में उनके बाघंबरी मठ में फंदे से लटका मिला था। अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से कहा, “हमने मामले में उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से जांच की मांग की है।”

    पूर्व मुख्यमंत्री ने मंगलवार को प्रयागराज में बाघंबरी मठ का भी दौरा किया और दिवंगत महंत को श्रद्धांजलि दी। यादव ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा था, ”अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरि जी का निधन अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।”