Telangana: Helicopters help farmers trapped in heavy rains and floods
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में मानसून (Weather Updates in India) ने दस्तक दे रखी है। कई जगहों पर भारी बारिश के कारण काफी दिक्कतें का सामना लोगों को करना पड़ा है। इन सब के बीच मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली-यूपी (Delhi-Uttar Pradesh) सहित देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही यूपी में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। 

    ज्ञात हो कि मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले पांच दिनों तक देश के कई इलाकों में मानसून की दस्तक जारी रहेगी। आईएमडी ने यूपी, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बरसात हो सकती है। आईएमडी की मानें तो दिल्ली में अगले चार से पांच दिन तक दिल्ली के कई इलाकों में बारिश जारी रह सकती है। 

    मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, गुजरात, गोवा, छत्तीसगढ़, कोंकण और झारखंड के कई इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है। जिससे इन इलाकों में लोगों को उमस से राहत मिलेगी। राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर लगातार जारी है। दक्षिणी दिल्ली, यामुनगर सहित कई इलाकों में गुरुवार शाम से ही रुक-रुक कर बरसात हो रही है।